The Lallantop
Advertisement

शोएब मलिक, आपको मोहम्मद शमी के धर्म को बीच में लाने की क्या ज़रूरत थी?

अपनी भद्द खुद ही पिटवाने का ठेका ले लिया है तो और बात है.

Advertisement
Img The Lallantop
27 मई 2017 (Updated: 27 मई 2017, 12:12 IST)
Updated: 27 मई 2017 12:12 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है. 27 मई से वॉर्म-अप मैचेज़ भी शुरू हो जायेंगे. 1 जून से असली टूर्नामेंट खेला जाएगा. इंग्लैंड की ज़मीन पर मौसम अगर बेहद ठंडा और नमी से भरा नहीं हुआ तो बड़े स्कोर का टूर्नामेंट देखने को मिलेगा. इंडियन टीम ट्रॉफी डिफेंड करने उतरेगी. टीम इंडिया 26 मई को इंग्लैंड पहुंच गई है. इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 4 जून को है. पाकिस्तान की टीम हफ्ते भर पहले ही पहुंच चुकी है. पाकिस्तान की टीम से शोएब मलिक एक चैट सेशन में बैठे हुए थे. ये चैट सेशन ट्विटर पर चल रहा था और इसे आईसीसी करवा रहा था. चैट सेशन में मौजूद प्लेयर ऑडियंस से सवाल लेता है और उनके जवाब देता है. प्लेयर सिर्फ ट्वीट नहीं कर रहा होता है बल्कि वो लाइव बैठा होता है और उसे देखा-सुना भी जा सकता है. शोएब मलिक से इसी चैट सेशन में पूछा गया एक सवाल उनके लिए नासूर बन गया. अब हुआ ये है कि शोएब मलिक की जी भर के खिल्ली उड़ाई जा रही है. इसकी वजह भी मज़ेदार है. और ये शोएब की तरफ से एक बहुत बड़ी बेवकूफ़ी भी थी जिसपर उन्हें यकीनन अफ़सोस होगा. शोएब मलिक से एक ट्विटर यूज़र ने पूछा कि उनके हिसाब से इंडियन टीम में कौन सा बॉलर सबसे सही है. शोएब ने जवाब देना शुरू किया और कहा कि उन्हें मोहम्मद शमी पसंद है. यहां तक तो सब कुछ ठीक था. लेकिन इसके बाद जब वो अपने जवाब को एक्सप्लेन करने लगे तो उसकी पहली लाइन ने ही मुसीबत खाड़ी कर दी. ये बात उन्हें तुरंत तो नहीं मालूम चली लेकिन बाद में उनकी खूब फजीहत की गई. मलिक ने कहा "मुझे शमी इसलिए नहीं पसंद है क्यूंकि वो मुसलमान है बल्कि इसलिए पसंद है क्यूंकि वो अच्छा बॉलर है. मैंने उसकी बॉलिंग देखी है और मैं उसके खिलाफ़ खेला भी हूं. मुझे लगता है उसे खेलना कठिन है." ट्विटर का तो ये है कि बाल की खाल निकाल दे. यहां तो समूचा आदमी था. खाल बहुतायत में. जनता पिल पड़ी. शोएब मलिक का अपने जवाब में शमी का धर्म लेकर आने की कतई ज़रुरत नहीं थी. वहां इंडियन बॉलर की बात की गई थी और इसमें उसके स्किल की ही बात होनी चाहिए थी. मलिक ने एक्सप्लेनेशन में ज़बरदस्ती की एक लाइन जोड़ कर अपनी ही मिट्टी पलीद करवा ली. https://twitter.com/ICC/status/868160672823160832
 ये भी पढ़ें:

10 बातें उस हीरो की जिसने दो बार भारत को चैंपियन महसूस कराया

सचिन की फ़िल्म में उनसे जुड़ी ये तीन अहम बातें गायब मिलती हैं

सचिन अ बिलियन ड्रीम्स फ़िल्म रिव्यू

thumbnail

Advertisement

Advertisement