The Lallantop
Advertisement

'बेटे' की सिर कटी लाश मिली, अंतिम संस्कार में पता चला वो चंडीगढ़ में गर्लफ्रेंड संग घूम रहा

उत्तर प्रदेश के मेरठ का मामला. परिजनों को लगा लड़की के परिवार ने उनके बेटे को मार दिया. बाद में जब पूरा मामला खुला तो सबके सिर घूम गए!

Advertisement
Meerut boy thought dead mysteriously found alive in Chandigarh
परिवार ने मान लिया था मर गया लड़का, वो गर्लफ्रेंड के साथ चंडीगढ़ में मिला! (साभार - आजतक)
14 सितंबर 2023 (Updated: 14 सितंबर 2023, 19:40 IST)
Updated: 14 सितंबर 2023 19:40 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में कुछ दिनों पहले एक लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली थी. लाश का सिर धड़ से अलग था. हाथ भी काट दिए गए थे. लाश के मिलने के चार दिन बाद एक परिवार ने इसकी पहचान की. कहा कि ये उनके बेटे की लाश है. परिजन अंतिम संस्कार करने जा ही रहे थे कि उन्हें जोर का झटका बड़ी खुशी से लगा. उन्हें पता चला कि ये लाश उनके बेटे की नहीं है और वो मरा भी नहीं है. जिंदा है और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चंडीगढ़ में है. बताया गया कि पुलिस ने उसे वहां घूमते हुए पकड़ा.

आजतक से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक 10 सितंबर को मेरठ के दौराला थाने में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के पास नाले में एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी मच गई. बताया गया कि लाश के दोनों हाथ भी कटे हुए थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. पहचान का प्रयास किया गया. पर शिनाख्त नहीं हो सकी. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया. दौराला पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए फेसबुक पर बनाए ग्रुप्स और थानों के 1626 ग्रुपों में फोटो भेजे.

पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 25 साल बताई गई. पुलिस ने सिर और हाथों की तलाश भी कराई. नाले में, आसपास के खेतों में, हर जगह तलाश कराई गई, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला. उसने आसपास के थानों में गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी हासिल की.

इस बीच शव मिलने का शोर मचा तो बात मुजफ्फरनगर के एक परिवार तक पहुंची. इस परिवार का एक लड़का 28 अगस्त से लापता था. नाम है मोंटू. उस पर एक लड़की के परिवार ने आरोप लगाया हुआ था कि वो उसे ‘भगाकर’ ले गया है. 31 अगस्त को थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. इधर मोंटू के परिजनों को उसकी कोई ख़बर नहीं मिल रही थी. उसका फोन भी ऑफ आ रहा था. ऐसे में लड़के के परिवार ने आरोप लगाया कि लड़की के परिजनों ने उसे मारकर बॉडी फेंक दी है.

ये भी पढ़ें - मेरठ में 400 लोगों को जबरन ईसाई 'बनाने' का आरोप, लॉकडाउन में मदद के नाम पर की साजिश?

परिजनों को लगा लाश मोंटू की है

10 सितंबर को बात फैली तो मोंटू के परिजन मोर्चरी पहुंचे. परिवार ने बताया, मोंटू की गर्दन पर टैटू था. उसने अपने हाथ पर अपने माता-पिता का नाम भी गुदवा रखा था. परिजनों को शक हुआ कि शायद इन हिस्सों को मृतक की पहचान छिपाने के लिए काट दिया गया हो. लेकिन परिवार ने किसी तरह पहचान करने का दावा किया और शव को मोंटू का समझकर मुजफ्फरनगर लेकर आ गए. 

हालांकि, अंतिम संस्कार करने से पहले सूचना मिली की मोंटू जिंदा है. वो अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चंडीगढ़ चला गया था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मोंटू यहां दिन में एक सैलून में और रात को बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी कर रहा था. उसके भाइयों ने बताया था कि वो रक्षाबंधन मनाने 22 अगस्त को गांव आया था. फिर 28 को वो वहां से निकल गया. बुधवार 13 सितंबर को पुलिस को वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता मिला. पुलिस ने दोनों को उनके घर पहुंचा दिया है.

उधर सिर कटी लाश की शिनाख्त करवाना फिर से एक सवाल बन गया है. पुलिस के लिए पूरी कहानी घूमकर वहीं खड़ी हो गई है, जहां से शुरू हुई थी कि लाश आखिर है किसकी? 

ये भी पढ़ें - फिजी से मेरठ आया, शादी को लेकर लड़की के घर पहुंचा, परिजनों ने पिटाई करके भगाया

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूज़रूम: अनुभव सिंह बस्सी ने हाॅस्टल, मेरठ और अपने जोक्स पर क्या खुलासे किए?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

पॉलिटिकल मास्टरक्लास में बात झारखंड की राजनीति पर, पत्रकारों ने क्या-क्या बताया?

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बेगुसराय में कन्हैया की जगह चुनाव लड़ने वाले नेता ने गिरिराज सिंह के बारे में क्या बता दिया?
राष्ट्रकवि दिनकर के गांव पहुंची लल्लनटॉप टीम, गिरिराज सिंह, PM मोदी पर क्या बोली जनता?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: एक फैसले के बाद से मुंबई के मूलनिवासी, जो कभी नावों के मालिक थे, अब ऑटो चलाते हैं
मुंबई के मूल निवासी 'आगरी' और 'कोली' समुदाय के लोग अब किस हाल में हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार की महादलित महिलाओं ने जातिगत भेदभाव पर जो कहा, सबको सुनना चाहिए

Advertisement

Advertisement

Advertisement