The Lallantop
Advertisement

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केसः जली हुई लाश के DNA रिपोर्ट में क्या निकला?

27 नवंबर को रेप के बाद जलाकर मार दिया गया था.

Advertisement
Img The Lallantop
एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपियों ने ही वेटनरी डॉक्टर का रेप किया था.
font-size
Small
Medium
Large
15 दिसंबर 2019 (Updated: 15 दिसंबर 2019, 06:59 IST)
Updated: 15 दिसंबर 2019 06:59 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस में नया अपडेट आया है. रेप विक्टिम की जली हुई लाश की DNA रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि लाश वेटनरी डॉक्टर की ही थी और उसके शरीर पर मिले सेमिनल स्टेन्स (सीमेन के दाग) उन चार आरोपियों के ही थे जिन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. और जो बाद में एनकाउंटर में मारे गए थे.

रिपोर्ट में लिखा है,

जो बॉडी नेशनल हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे पाई गई थी, उसका DNA डॉक्टर के परिवार के DNA से मैच हो गया है. यानी इससे साफ हो गया है कि वो बॉडी डॉक्टर की ही थी, जिन्हें जलाया गया था.

डॉक्टर की कपड़ों यानी स्कॉर्फ और अंडरगार्मेंट्स के साथ-साथ उनके सामान पर सेमिनल स्टेन्स पाए गए हैं, जो उन चारों आरोपियों से मैच करते हैं.

डॉक्टर के लिवर टिशू में एल्कोहल की कुछ मात्रा भी मिली है. इससे पता चला है कि रेप से पहले डॉक्टर को शराब पिलाई गई थी. 

बता दें कि 27 नवंबर को वेटनरी डॉक्टर अपने घर से निकली थी. रात 9:30 बजे के करीब उसकी अपनी बहन से बात हुई थी कि उसकी गाड़ी पंचर हो गई है. दो लोग मदद का ऑफर कर रहे हैं, लेकिन उसे डर लग रहा है. अगली सुबह यानी 28 दिसंबर को एक ब्रिज के नीचे उसकी जली हुई लाश मिली थी. जांच में सामने आया कि गैंगरेप के बाद उसका मर्डर कर दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद 5 और 6 दिसंबर की दरमियानी रात चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए.

इस एनकाउंटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 11 दिसंबर सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के किसी पूर्व जज को इस केस की निगरानी करने के लिए नियुक्त किया जाएगा. न्यूज़ एजेंसी ANI के ट्वीट के मुताबिक कोर्ट ने कहा था-

‘हम जानते हैं कि तेलंगाना हाई कोर्ट पहले से ही इस मामले की सुनवाई कर रहा है. हम सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज को इस मामले की जांच करने के लिए नियुक्त करेंगे. वो दिल्ली में ही रहकर इस पूरी घटना की जांच करेंगे.

Supreme Court says it is aware that Telengana High Court is already seized of the matter, we will appoint former Supreme Court judge to inquire into the matter who will sit in Delhi and inquire into the incident. https://t.co/v6v9guY6Q5

साथ ही वेटनरी डॉक्टर के पिता ने भी आरोपियों के एनकाउंटर के बाद उन आरोपियों के परिवार के लिए हमदर्दी जताई थी. कहा था कि चार लोगों के गलत काम की वजह से पांच परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना था कि

जिन चार लोगों ने मेरी बेटी को मारा था, वो भी मारे जा चुके हैं. लेकिन अब हमारी जिंदगी बहुत मुश्किल हो गई है. पांच परिवार मुश्किल में पड़ गए हैं. इस तरह के अपराध होने ही नहीं चाहिए. जो भी मारे गए हैं, उनके मां-बाप, उनका परिवार और पुलिस सबको बहुत कुछ झेलना पड़ रहा है. क्या इस तरह के अपराध करने की कोई जरूरत थी?

Father of the veterinarian who was raped and murdered, on SC verdict today after NHRC submits report on #Telanganaencounter: We will follow the judgement of the court. The accused have died, but we are living a difficult life now. pic.twitter.com/ejuCzgrNvL

वहीं, इन सब के बीच तेलंगाना के पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में दिशा कानून विधानसभा में पास हो गया है. इसके मुताबिक, अब रेपिस्ट को 21 दिन के अंदर कोर्ट को सजा सुनानी होगी. और रेप और यौन शोषण के मामले में 14 दिन के अंदर ट्रायल खत्म करना होगा. इस कानून के आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी पीएम मोदी को लेटर लिखकर पूरे देश में इस बिल को लागू करने की मांग की है.


वीडियो देखें: तेलंगाना में डॉक्टर की गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के परिवार ने बहुत बड़ी बात बोली है

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

पॉलिटिकल मास्टरक्लास में बात झारखंड की राजनीति पर, पत्रकारों ने क्या-क्या बताया?

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बेगुसराय में कन्हैया की जगह चुनाव लड़ने वाले नेता ने गिरिराज सिंह के बारे में क्या बता दिया?
राष्ट्रकवि दिनकर के गांव पहुंची लल्लनटॉप टीम, गिरिराज सिंह, PM मोदी पर क्या बोली जनता?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: एक फैसले के बाद से मुंबई के मूलनिवासी, जो कभी नावों के मालिक थे, अब ऑटो चलाते हैं
मुंबई के मूल निवासी 'आगरी' और 'कोली' समुदाय के लोग अब किस हाल में हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार की महादलित महिलाओं ने जातिगत भेदभाव पर जो कहा, सबको सुनना चाहिए

Advertisement

Advertisement

Advertisement