पंजाब: आपस में भिड़ गए दो निहंग समूह, गोलीबारी में एक पुलिसवाले की मौत
पंजाब में दो निहंग सिंह समूह आपस में ही भिड़ गए. यही नहीं, उन्होंने पुलिस से भी झड़प की. इसमें एक पुलिसवाले की मौत हो गई है. वहीं, 6 लोग घायल हुए हैं.
.webp?width=210)
निहंग सिंह समूहों के बीच गुरुद्वारा अकालपुर बुंगा में 21 नवंबर की सुबह से ही झड़प चल रही है. (फोटो क्रेडिट - X)
वीडियो: पंजाब में पुलिसकर्मी का हाथ काटने पर चर्चा में आए निहंग आखिर होते कौन हैं?