The Lallantop
Advertisement

'भारत बचकर नहीं निकल सकता', अमेरिका के बहाने जस्टिन ट्रूडो का बड़ा हमला

गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश को लेकर अमेरिका के आरोपों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी जांच कराने की बात कही थी. उसके बाद जस्टिन ट्रूडो का ये बयान आया है.

Advertisement
Trudeau on india canada relations says 'tonal shift' from India after US allegation of Pannun murder plot
कनाडा के पीएम ने ये भी कहा कि वो ट्रेड डील पर काम करना चाहते हैं. साथ ही इंडो-पैसिफिक स्ट्रैटजी को भी आगे बढ़ाना चाहते हैं. (फोटो- इंडिया टुडे)
20 दिसंबर 2023
Updated: 20 दिसंबर 2023 23:54 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत-कनाडा के रिश्तों को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू के कथित मर्डर प्लॉट को लेकर अमेरिका की 'चेतावनी' के बाद भारत-कनाडा के रिश्तों में ‘टोनल शिफ्ट’ देखने को मिला है.

जस्टिन ट्रूडो का ये बयान दिलचस्प है. कुछ महीने पहले उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एंजेटों का हाथ होने का आरोप लगाया था. उसके बाद भारत ने कनाडा के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उसके नागरिकों के लिए वीजा सर्विस को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया था. और भी कड़े कदम उठाए गए थे.

बाद में अमेरिका ने पन्नू की हत्या की कथित साजिश में भारत का हाथ होने का दावा किया. इस पर कहा गया कि भारत सरकार का रुख अमेरिका के प्रति वैसा नहीं है, जैसा कनाडा के लिए था. हालांकि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी वजहें बताई हैं. और पीएम नरेंद्र मोदी ने भी विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने का मुद्दा उठाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिसंबर को कहा था कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के शामिल होने के आरोपों की जांच की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि, अगर कोई हमें कोई भी जानकारी देता है, तो हम निश्चित रूप से उसकी जांच करेंगे. अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ भी अच्छा या बुरा किया है, तो हम उसकी जांच करने के लिए तैयार हैं.

(ये भी पढ़ें: भारत से पंगा लेने वाले जस्टिन ट्रूडो से उनके ही देशवाले क्यों मांग रहे हैं इस्तीफा?)

दोनों मामलों में एक बड़ा अंतर ये है कि जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को भारत सरकार ने आक्रामकता के साथ सिरे से खारिज किया था, जबकि अमेरिका के आरोपों की जांच कराने की बात कही गई है. इसके बाद ही जस्टिन ट्रूडो का ये बयान आया है. 

इंडिया टुडे ने कनाडाई ब्रॉडकास्टर सीबीसी के हवाले से ट्रूडो के बयान के बारे में बताया है. इसके मुताबिक कनाडाई पीएम ने कहा कि भारत को अब ये एहसास हुआ कि वो इससे (निज्जर हत्याकांड और पन्नू मर्डर प्लॉट) बचकर नहीं निकल सकते.

सीबीसी ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को कोट करते हुए लिखा,

“मुझे लगता है कि ये इस बात की शुरुआत है कि भारत इस मामले में बचकर नहीं निकल सकता है. अब इस मामले को लेकर ज्यादा खुलापन है जो पहले नहीं था.”

ट्रूडो ने आगे कहा कि अब ये समझ लेना चाहिए कि कनाडा के खिलाफ हमला करने से समस्या दूर नहीं होने वाली है. उन्होंने ये भी बताया कि कनाडा इस मुद्दे पर अभी भारत के साथ लड़ाई नहीं करना चाहता है. ट्रूडो ने इस बात पर भी जोर दिया कि कनाडा लोगों की सुरक्षा और कानूनी शासन के लिए खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा,

“कनाडा के लिए ये बुनियादी है कि वो लोगों के अधिकारों, सुरक्षा और कानून के शासन लिए खड़ा रहे. और हम यहीं करेंगे.”

ट्रूडो का कहना है कि वो भारत के साथ ट्रेड डील पर काम करना चाहते हैं. साथ ही इंडो-पैसिफिक स्ट्रैटजी को भी आगे बढ़ाना चाहते हैं.

वीडियो: अमित शाह ने निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को क्या सुना दिया?

thumbnail

Advertisement

Advertisement