The Lallantop
Advertisement

छत्तीसगढ़ में CM बदलते ही ट्रकों में भरके कौन सी फाइलें जलाई जा रही हैं?

रमन सिंह के जाने के बाद नई सरकार बनने के पहले ये हड़बड़ी सवाल खड़े कर रही है.

Advertisement
Img The Lallantop
छत्तीसगढ़ में सरकारी फाइलों के जलने पर मचा है बवाल.
font-size
Small
Medium
Large
15 दिसंबर 2018 (Updated: 15 दिसंबर 2018, 10:27 IST)
Updated: 15 दिसंबर 2018 10:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद सरकार बदली है. 2003 से जमी बीजेपी को कांग्रेस ने बड़े अंतर से हराया है. नए मुख्यमंत्री की खोज चल रही है. राजधानी रायपुर को अपने नए आका का इंतजार है. मगर नए आका के आने से पहले पुराने आका के वफादार सक्रिय नजर आ रहे हैं. खबर आ रही है इंटेलिजेंस विभाग ने प्रदेशभर के अपने कार्यालयों की फाइलें मंगवाकर उन्हें जलाया है. इनमें कई गोपनीय फाइलें हैं. इससे विवाद हो गया है. कांग्रेस के साथ-साथ दूसरे दलों ने इस पर शंका जाहिर करते हुए सवाल खड़े किए हैं. खुफिया विभाग ने जांच करवाने की बात कह मामला खत्म करने की कोशिश की है.
फिर ये विवाद चल ही रहा था कि पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा के आवास में भी सैकड़ों फाइलें जलाने का वीडियो वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि इसमें डीजीपी से लेकर एसपी कार्यालय से जुड़ी गोपनीय फाइले हैं. और ये सब आवास खाली करने के दौरान किया गया. उस वक्त पैकरा भी वहां मौजूद थे. हालांकि पूर्व मंत्री इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
रमन सिंह की सरकार 15 साल बाद सत्ता से हटी है.
रमन सिंह की सरकार 15 साल बाद सत्ता से हटी है.

इंटेलिजेंस विभाग में मची है खलबली
इस खबर के लीक होने से खुफिया विभाग में खलबली मची हुई है. अधिकारियों को ये समझ नहीं आ रहा कि चुपचाप किए जा रहे इस काम का वीडियो कैसे बन गया. फिर इसे वायरल किसने किया. मामला 13 दिसंबर का है. करीब दो ट्रक फाइलों का जखीरा रायपुर स्थित अवंति विहार के खाली मैदान में ले जाया गया. फिर वहां सारी फाइलों को आग के हवाले कर दिया गया. इस मामले में बवाल इसलिए भी मचा है क्योंकि जो अफसर इन फाइलों को रद्दी बता रहे हैं, वो मौके पर आखिरी फाइल जलने तक खड़े रहे. पर अब कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. जांच की बात कही जा रही है.
कांग्रेस ने खड़े किए सवाल 
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने इस घटना पर सवाल खड़े किए हैं. पूछा है कि सरकार के शपथ ग्रहण के कुछ दिन पहले दस्तावेजों को क्यों जलाया गया? शुक्ला ने पूछा कि दस्तावेज यदि गैर जरूरी थे तो उसको नष्ट करने का काम आने वाली सरकार करती? बिना परमिशन ये किया जाना संदेह पैदा करता है. वो बोले - कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है. सरकार बदलते ही दस्तावेजों को जलाने की हड़बड़ाहट क्यों? इन दस्तावेजों में ऐसा क्या था जिसके सबूत नष्ट करने में मंत्री और अधिकारी जुटे हुए हैं? आने वाली कांग्रेस सरकार बदले की भावना से कोई काम नहीं करेगी लेकिन जो लोग दोषी होंगे वे बच भी नहीं पाएंगे.


ये भी पढ़ें -
मुख्यमंत्री की रेस में गहलोत ने पायलट को कैसे दी पटखनी?

कौन होगा राजस्थान का सीएम, आ गया फैसला

राजदीप ने बताया कमलनाथ क्यों बने मुख्यमंत्री?

क्या गांधी परिवार से करीबी की वजह से मध्य प्रदेश के सीएम बने कमलनाथ?

वीडियो देखें -

thumbnail

Advertisement

Advertisement