The Lallantop
Advertisement

अस्पताल में भर्ती हुए तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री KCR, फार्महाउस में गिरने से लगी थी चोट , अब कैसी है हालत?

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी BRS को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
Telangana's ex-CM K. Chandrashekar Rao admitted to Yashoda Hospital in Hyderabad.
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS को हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में हार मिली है. (फोटो क्रेडिट - X)
font-size
Small
Medium
Large
8 दिसंबर 2023
Updated: 8 दिसंबर 2023 10:46 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बताया जा रहा है कि वो एर्रावल्ली में 7 दिसंबर की देर रात अपने फॉर्महाउस में गिर गए. इससे उनकी कमर में चोट आई है. के. चंद्रशेखर राव भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. उन्हें हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

समाचार एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सूत्रों के हवाले से एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा,

"तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव को चोट आई है. इसके चलते उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे 7 दिसंबर की रात एर्रावल्ली में अपने फॉर्महाउस में गिर गए थे."

BRS विधायक और के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता कल्वाकुन्तला ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा,

"BRS के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव गारू को मामूली चोट आई है. फिलहाल वे अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं. आप सबके समर्थन और शुभकामनाओं से पिताजी जल्द ही बिल्कुल ठीक हो जाएंगे. आप सभी के प्यार के लिए मैं आभारी हूं."

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में पहली बार कांग्रेस जीती, KCR कितनी सीट से पिछड़ी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी के. चंद्रशेखर राव के स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा,

"तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव गारू को चोट लगी, ये जानकर दुख हुआ. मैं जल्द ही उनके स्वस्थ्य होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं."

तेलंगाना चुनावों में हारी BRS

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर्स के. चंद्रशेखर राव की सर्जरी करने पर भी विचार कर रहे हैं. उनके कई टेस्ट किए गए हैं. टेस्ट्स के नतीजे आने के बाद ही आगे होने वाले ट्रीटमेंट पर विचार किया जाएगा. हालांकि, अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. इस बारे में और जानकारियां सामने आने का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- 600 गाड़ियां लेकर तेलंगाना CM केसीआर महाराष्ट्र गए

हाल ही में हुए तेलंगाना चुनावों में के. चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS को हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली. उन्होंने राज्य की 119 विधानसभा सीटों में से 65 सीटें जीतें. एक दिन पहले ही तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री अनुमला रेवंथ रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके शपथग्रहण समारोह में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. 

वीडियो: KCR को तेलंगाना में हैट्रिक से रोक पाएंगे कांग्रेस के रेवंत रेड्डी?

thumbnail

Advertisement

Advertisement